सुजानगढ़ व बीदासर प्रधान आज लेंगे शपथ

Head Ganesh Dhaka santosh Meghwal

सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधानों का आज 11 फरवरी बुधवार को पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। विकास अधिकारी तिलोकाराम दैया ने बताया कि सुुजानगढ़ पचांयत समिति प्रागंण में सुजानगढ़ के नवनिर्वाचित प्रधान गणेश ढाका, बीदासर की नवनिर्वाचित प्रधान संतोष मेघवाल बुधवार को प्रात 11:15 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भवंरलाल पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख डॉ.बनारसी मेघवाल, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा अतिथि होंगे। इसके अलावा सांसद राहुल कस्वां, क्षेत्रीाय विधायक खेमाराम मेघवाल, खान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा को भी आमंत्रित किया गया है। पूर्व जिला प्रमुख डॉ.बनारसी मेघवाल ने बताया कि आयोजित समारोह में सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों व सरंपचों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here