बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सबीना सम्मानित

Sabina Banu

कस्बे के होलीधोरा निवासी फरीद खां की दोहिती सबीना बानू को बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कक्षा 12 वीं के कला संकाय में 77.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी नागौर ने प्रशस्ति पत्र देकर सुजानगढ़ के फरीद खां की दोहिती व नागौर जिले के सरदारपुरा कलां निवासी सरदार खां की पौत्री सबीना बानू पुत्री महबूब खां को सम्मानित किया। छोटी छापरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत रही सबीना को आठवीं और नवीं कक्षा में भी पुरूस्कृत किया गया था।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here