कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों द्वारा 357 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। यंग्स क्लब द्वारा स्व. हरकचन्द सरावगी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों हजारीमल, ललित, कमल, विमल सरावगी के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला द्वारा 237 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में मूलचन्द तिवाड़ी, रामचन्द्र टेलर, अंकित चोटिया, सत्यनारायण कठोतिया, तैय्यब अली ने अपना योगदान दिया। इसी प्रकार काली माता मन्दिर में काली माता सेवा समिति के तत्वाधान में आदिनाथ ई.एन.टी. एण्ड जनरल अस्पताल जयपुर के चिकित्सकों द्वारा नाक, कान व गले के 120 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सुभाष जोशी, मनीष तुनवाल, चम्पालाल पंवार, अशोक प्रजापत, रमेश बागड़ा, गोपाल बागड़ा, गीगराज बागड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।