
निकटवर्ती ग्राम करेजड़ा में बीती रात्री को आगजनी से एक काश्तकार के झोंपड़े सहित चार मवेशी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्राम सेवक घनश्याम भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्री को करीब सवा दस बजे करेजड़ा में ढ़ाणी बनाकर रहने वाले घंटियाल बड़ी निवासी अुर्जननाथ पुत्र मेघनाथ के दो छप्परों में आग लगने से तीन बकरियां व एक बछड़ी जलकर मर गये तथा पांच बकरियां, एक भैंस व एक गाय जल कर घायल हो गई तथा दो बोरी गेंहू सहित अन्य घरेलू सामान जल गया।
गांव के लोगों ने आग बुझाने में हर सम्भव मदद की। साण्डवा व करेजड़ा के पशु चिकित्सकों ने घायल पशुओं का उपचार किया तथा मौके पर सरपंच कंचन मेघवाल, ग्राम सेवक घनश्याम भाटी व पटवारी दलीपसिंह ने मौका मुआयना किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।