शनिवार को हुए प्रधान के चुनाव के पश्चात रविवार को हुए उपप्रधान के चुनाव में कांग्रेस के दीवानसिंह भानीसरिया ने भाजपा के नौरंगलाल को सात मतों से पराजित कर विजयश्री का वरण किया है। प्रधान के चुनाव में कांग्रेस से क्रॉस वोटिंग नहीं करा पाई भाजपा रविवार को उपप्रधान के चुनाव में अपने सदस्यों की क्रॉस वोटिंग को रोकने में असफल रही। रविवार को हुए उपप्रधान के चुनाव में कांग्रेस के दीवानसिंह को 16 व भाजपा के नौंरगलाल को मात्र 09 वोट मिले।
मतदान सम्पन्न होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी अजय आर्य ने कांग्रेस के दीवानसिंह को भाजपा के नौरंगलाल के मुकाबले सात मतों से विजयी घोषित किया। विजयी घोषित होने के बाद मतगणना स्थल से बाहर आये दीवानसिंह को कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया। जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, हंसराज पुजारी, कन्हैयालाल शर्मा लोढ़सर, रामचन्द्र गोदारा, रणजीतसिंह स्यानण, रामनारायण प्रजापत, बाबूलाल कुलदीप, इदरीश गौरी, जगदीश भार्गव, भंवरलाल ढ़ाका, भागीरथ डूकिया, सत्यप्रकाश पुजारी, सत्यनारायण खाखोलिया, लक्ष्मणराम मेघवाल शोभासर, भूराराम प्रजापत मलसीसर, भगवानाराम ढ़ाका, हरिराम प्रजापत, बालचन्द प्रजापत, अजय ढ़ेनवाल, युनूस खान, बशीर खां फौजी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपप्रधान पद पर निर्वाचित होने पर दीवानसिंह को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।