पार्षदों ने की निविदाओं की क्रियान्विति पर रोक लगाने की मांग

District Collector

नगरपरिषद के आधे से अधिक पार्षदों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विगत दिनों निकाली गई निविदाओं की क्रियान्विति पर रोक लगाने की मांग की है। पार्षद मधु बागरेचा, प्रदीप टाक, मनोज पारीक, मोहनलाल प्रजापत, रामज्योति सांखला, बीरबल प्रजापत, नोतनमल बागड़ा, शेर मोहम्मद क्याल, सुमनदेवी मेघवाल, हलीमा बानो, हेमलता पंवार, सलमा, सिकन्दर अली खिलजी, एड. सन्तोष सोनी, श्यामलाल प्रजापत, केशरदेवी मेघवाल, लीलाधर शर्मा, नजमा बानू, अमित मारोठिया, रहमत आदि पार्षदों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि गत दिनों नगरपरिषद द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित कर निर्माण कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा सूचनाओं में वर्णित सभी काम नगरपरिषद की सामान्य सभा द्वारा अनुमोदित नहीं किये गये है और राजनैतिक भेदभाव एवं गठजोड़ के आधार पर तय किये गये हैं। निविदाओं में जनहित एवं आवश्यक कार्यों को नजर अंदाज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here