कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. एक के विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा बुधवार को जूतों व मौजों का वितरण किया गया। एड. सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति करना ही सच्ची मानवता है। एड. शर्मा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों की आवश्यकता की समय-समय पर उनके व उनके साथियों द्वारा पूर्ति की जाती रहेगी। इस अवसर पर एड. करणीदान चारण ने अपनी ओर से विद्यालय में एक पानी की टंकी मय फिटिंग के देने, आर. के. इन्टरप्राईजेज के रज्जाक खां उर्फ खादिम खान ने अपने प्रतिष्ठान की ओर से चार पंखे देने, हुण्डई शोरूम के ओमप्रकाश कस्वां ने पांच कुर्सियां देने की घोषणा की।
महावीर पोसवाल ने सभी बच्चों के लिए नोट बुक देने की घोषणा की। मुरलीधर सिंधी के सौजन्य से विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को बुधवार को जूते व मौजे वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय की एसडीएमसी सदस्या रेहाना बानो, सुरेश शर्मा, रूपाराम कस्वां, किशोरसिंह बिलंगा, रामनिवास, पत्रकार विनोद लाटा, पी. विलियम विल्सन, अमित प्रजापत भी उपस्थित थे। संस्था प्रधान सुरेश रतावा ने आभार व्यक्त किया। अध्यापक दिनेश टेलर ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।