पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथी गांधी चौक स्थित भाजपा कार्यालय में मनाई गई। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं ने पण्डितजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में देहात मण्डल अध्यक्ष रामप्रताप बिडासरा, विष्णुदत त्रिवेदी, गणेश मण्डावरिया, परमेश्वर करवा, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, जयप्रकाश शर्मा, बनवारी गुरू, मनीष गोठड़िया, बंशी गुर्जर, हाजी हाकम अली खान, पवन चितलांगिया, खुशीराम चान्दरा, प्रहलाद जाखड़, रूपाराम गुलेरिया, कैलाश सराफ, युसुफ गौरी, अंजनीकुमार राकांवत, गोविन्द जोशी, अमरचन्द भाटी, विजयसिंह बोरड़, महेश पारीक, पूसाराम खीचड़, लक्ष्मणराम मेघवाल, आदित्य माटोलिया, राजकुमार तंवर, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, गोपाल पारीक, दिलीप धवन, गंगाधर लाखन, मुरारी मेघवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी। मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने आगन्तुकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।