कस्बे में लम्बे समय से चल रहे क्रिकेट सट्टे पर विश्व कप के शुरू होते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करोड़ों के हिसाब के साथ आठ जनों को गिरफ्तार किया है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लम्बे से क्रि केट की बुकियां व आंकदड़े सहित विभिन्न प्रकार के सट्टे एवं जुए का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा छोटे-मोटे सटोरियों व खाईवालों को गिरफ्तार कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती थी। लेकिन रविवार को थाना प्रभारी के अवकाश पर होने पर एएसपी बुगलाल मीणा द्वारा की गई कार्यवाही की शहर में चर्चा रही। मीणा ने समय-समय पर जुए सट्टे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लोगों में चर्चा है कि जब शहर में इतने बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार हो रहा है तो थाना अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक के होते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने की जरूरत कैसे आन पड़ी। क्या एएसपी के अधीनस्थ अधिकारी नगर में चल रहे इन अवैद्य कारोबारियों को शह दे रहे हैं या इन अधिकारियों पर उच्चाधिकारियों की पकड़ कमजोर है? इनमें से कौन सही है ये तो वे ही जाने।
ये हुए हैं गिरफ्तार
विश्वकप क्रिकेट में भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते आठ जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करोड़ों रूपयों के हिसाब-किताब की पर्चियां मिली है। एएसपी बुगलाल मीणा के नेतृत्व में एएसआई रामसिंह सहित पुलिस टीम ने दुलियां बास में मौजीदास जी के धुणे के पास स्थित एक बंद गली में सुरेश पुत्र महावीर प्रजापत के मकान में दबिश देकर विश्वकप के भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते नोरतनमल पुत्र गोविन्दराम अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 28 सुजानगढ़, सत्यनारायण पुत्र ब्रजमोहन अग्रवाल दुलियां बास सुजानगढ़, धर्मेन्द्र पुत्र श्यामसुन्दर अग्रवाल, वार्ड नं. 27 सुजानगढ़, ललित पुत्र निरंजन अग्रवाल वार्ड नं. 38 सुजानगढ़, तपन कुमार पुत्र अशोक कुमार सरावगी नया बास सुजानगढ़, कमल पुत्र छगनमल शर्मा दुलियां बास सुजानगढ़, कुन्दन पुत्र प्रेमप्रकाश जोशी आदर्श कॉलोनी सुजानगढ़, लाला पुत्र बजरंगलाल नाई निवासी बागरेचा बास सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है।
ये हुई बरामदगी
एएसपी बुगलाल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशानुसार सट्टे पर लगाम कसने की कार्यवाही की गई है। मीणा ने बताया कि कार्यवाही में पुलिस को दो टी.वी., दो लैपटॉप, एक इन्वर्टर, एक बैटरी सहित 37 मोबाईल फोन के अलावा 38,349 रूपये नगद मिले हैं। पुलिस की कार्यवाही होने के साथ शहर के बाकी सटोरियों में हड़बड़ी मच गई और उन्होने अपना काम बंद कर दिया।