
सांडवा थाना में मंजू मेघवाल ने भाषीणा की नवनिर्वाचित सरपंच कचन के खिलाफ सरपंच के नामांकन पत्र में जन्म तिथि के दस्तावेज फर्जी पेश करने का आरोप लगाया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार गेडाप की मंजू मेघवाल ने न्यायालय में पेश किये इस्तगासे में बताया कि सरपंच के नामाकंन पत्र में जन्म तिथि के दस्तावेज में हेराफेरी कर गडबडी की है ।
रिपोर्ट में बताया कि नव निर्वाचित सरपंच कचन मेघवाल के दस्तावेज में जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 है जन्म तिथि के अनुसार सरपंच बीस वर्ष कम आयु की है जबकी पंचायत राज अधिनियम के तहत 21 वर्ष का सरपंच होना अनिवार्य है । सरपंच ने पेश किये दस्तावेज में जन्म तिथि 1जनवरी 1993 अकित की गई । सांडवा थाना के ए एस आई रूपसिंह ने बताया कि मजू मेघवाल की और से इस्तगासा न्यायालय से आया है जिसका मामला दर्ज किया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।