पंचायत चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश की सरकार ने अब आगामी बजट की तैयारियां कर दी होगी। बजट को लेकर प्रदेश के प्रत्येक शहर, गांव, ढ़ाणी के नागरिक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए घोषित होने वाली योजनाओं एवं अन्य कार्यों के लिए मिलने वाले बजट को जानने की उत्सुकता और अपेक्षा रहती है। यही अपेक्षा और उत्सुकता लिये सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नागरिक वसुन्धरा सरकार का बजट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले आगामी बजट से सुजानगढ़, जसवन्तगढ़ और लाडनूं के वाशिंदों की बहुप्रतिक्षित सुजला जिले की मांग पूरी हो पायेगी या नहीं, इसके साथ ही सुजानगढ़ की जनता को आगामी बजट से अनेकों उम्मीदें हैं, जिनमें से कितनी पूरी होगी और कितनी बाकी रहेगी, यह तो बजट पेश होने पर ही पता चल पायेगा। सुजानगढ़ की जनता को बजट में जहां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में रिक्त पदों पर चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति के साथ नये पदों की स्वीकृति का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
कस्बे के मध्य में स्थित इस चिकित्सालय में बढ़ते मरीजों के दबाव एवं सरकार द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के लिए स्वीकृत होने वाली सुविधाओं के लिए स्थानाभाव को ध्यान में रखते हुए कस्बे के बाहर बड़े चिकित्सालय का निर्माण समय की मांग है। जिसे पूरा करना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार की जिम्मेदारी है। केन्द्र व प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा पर जोर दे रही है। लेकिन यह क्षेत्र की बदनसीबी है कि आजादी के बाद से आज इस क्षेत्र में बालिकाओं की उच्च शिक्षा को लेकर जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया ही नहीं या उन्होने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। लेकिन अब बालिका शिक्षा के महत्व को सरकारों द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित करने लाभ सुजानगढ़ में सरकारी बालिका महाविद्यालय होने पर ही यहां की छात्राओं को मिल पायेगा और उन्हे निजी महाविद्यालय की भारी भरकम फीस से निजात मिल पायेगी। शहर के चंहुमुखी विकास के लिए कस्बे के चारों ओर रिंग रोड़ निर्माण के साथ ही ठरड़ा बाईपास का निर्माण शहर के मध्य से निकल रहे हाईवे पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए बहुत ही आवश्यक है। आगामी बजट में सुजानगढ़ रोड़वेज आगार शुरू होने की उम्मीद पाले बैठे कस्बेवासी यहां से नये रूटों पर रोड़वेज बसों के संचालित होने एवं ग्रामीण बस सेवा के शुरू होने की बाट जोह रहे हैं। कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए मास्टर प्लान को लागू करने के साथ ही कस्बे की बाहरी बस्तियों में सीटी डिस्पेंसरी की आवश्यकता महसूस होने लगी है।
क्षेत्र में रोजगार सृजन हो इसके लिए क्षेत्र के व्यापारी एवं उद्यमी लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार रहे औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं विस्तार की उम्मीद पाले हुए हैं। क्षेत्र के सैनिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सैनिक कैंटिन शुरू होने एवं सेना के चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर शिविर लगाने की आस यहां के सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनकी वीरांगनायें लगाये हुए है। क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त खेल स्टेडियम का निर्माण का खेल प्रेमियों को लम्बे समय से इंतजार है। सुजलांचल के एक मात्र राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के साथ ही नये विषयों को शुरू करने, सीटें बढ़ाने तथा नये पदों के सृजन की मांग छात्र संगठनों द्वारा लम्बे समय से की जाती रही है। इसके साथ ही सालासर, साण्डवा बीदासर में नये राजकीय महाविद्यालय शुरू करने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। क्षेत्र की जनता को वसुन्धरा सरकार के आगामी बजट से अनेकों उम्मीदें हैं, लेकिन उनमें से कितनी पूरी हो पायेगी, ये तो बजट पेश होने पर ही पता चलेगा।