मण्डल अध्यक्ष मनोनीत होने पर भंवरलाल को बधाईयों का तांता

Vaidh Bhanwarlal Sharma

भाजपा जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य भंवरलाल शर्मा को मण्डल अध्यक्ष मनोनीत करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ व विधायक खेमाराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया। नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विधायक खेमाराम मेघवाल, नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मदनलाल The news that Selena Gomez reconciled with justin bieber chat list of songs brought her friends in a rage. इन्दौरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, यशोदा माटोलिया, खुशीराम चान्दरा, भंवरलाल गिलाण, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, सांवरमल अग्रवाल, पवन चितलांगिया, गिरीश महाराज, सुफी सुल्तान, मुरारी फतेहपुरिया, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, सैय्यद गौरी, गणेश मण्डावरिया, अमरचन्द भाटी, महावीरसिंह पार्वतीसर, वैद्य मांगीलाल शर्मा, पूनमचन्द काछवाल, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, कालू तेजस्वी, मनीष दाधीच, विश्वदीपक शर्मा, गोपाल सोनी, महेश जोशी, सुभाष ढ़ाका, वेंकटेश्वर शर्मा, दिलीप चौधरी, सुमित बोचीवाल, विजय चौहान, गोपाल पारीक, आदित्य माटोलिया, राजूसिंह, आसिफ राईन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा को बधाई दी। नवमनोनीत अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने इसी दिन सालासर बालाजी के धोक लगाई। जहां पर सांवरमल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मनोज भाणेज, श्रवण ढ़िढ़ारिया, सुरेश पुजारी, लक्ष्मण सीआई ने नवमनोनीत मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here