ऑटो किराये को तर्कसंगत एवं नियमानुसार सुनिश्चित करने की मांग

Auto Rent

कस्बे के वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण खाखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया व युवा सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने जिला परिवहन अधिकारी को पत्र प्रेषित कर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में गत पांच अगस्त को उपखण्ड कार्यालय में आयोजित बैठक के निर्णयों से अभी तक संभागियों को अवगत नहीं करवाया है तथा ना ही रेलवे स्टेशन तक पांच रूपये और नये बस स्टैण्ड तक दस रूपये यात्री भाड़ा करने का सुझाव दिया है।

जबकि इस दौरान पैट्रोल व डीजल की कीमतें छ: से आठ बार गिर गई है। पत्र में बताया गया है कि उक्त बैठक में सभापति डा. विजयराज शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, नगरपरिषद आयुक्त, वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण खाखोलिया, नरसाराम फलवाड़िया, युवा सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़, ऑटो चालक एसोशियसन के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित थे। पत्र में डीजल के गिरते भावों को ध्यान में रखते ऑटो किराये को तर्कसंगत एवं नियमानुसार सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here