ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिलाध्यक्ष बनी पार्षद सुमित्रा आर्य

All India Saini Service Society

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (पंजी.) की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका सैनी ने पुष्कर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में नागौर जिले की जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुमित्रा आर्य को नियुक्ति पत्र सौंपा एवं उन्हें पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई। संगठन की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष गीता सोलंकी ने आर्य को यह नियुक्ति पत्र जारी किया था। सुमित्रा आर्य स्थानीय नगरपालिका में पार्षद है तथा वे गंदी बस्ती सुधार समिति की चैयरमेन भी है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका सैनी ने कहा कि उनका संगठन समाज की महिलाओं में जागृति लाने एवं समाज का शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाने के लिये कार्य करेगा, इस कार्य में नई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की महिलायें मिल कर देश भर में अपना पूरा योगदान प्रदान करेंगी। प्रदेशाध्यक्ष गीता सोलंकी ने सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भूमिका को अति आवश्यक बताया तथा कहा कि महिलायें ही समाज की दिशा का निर्धारण करती हैं।

इस अवसर पर महात्मा फुले राष्ट्रीय जागूति मंच के अध्यक्ष मोतीलाल सांखला, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष सेवाराम दगदी, प्रदेश सचिव डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आये समाज बंधु उपस्थित थे। श्रीमती आर्य को इस नियुक्ति के लिये बाबूलाल टाक, तोलाराम मारोठिया, स्थानीय माली समाज के मंत्री जगदीश प्रसाद आर्य आदि अनेक समाज बंधुओं ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here