कृषि मण्डी का ढ़ाई करोड़ से अधिक की बचत का बजट पेश

Agricultural produce Mandi

कृषि उपज मण्डी समिति की बैठक में ढ़ाई करोड़ रूपये से अधिक की बचत का बजट प्रस्तुत किया गया। मण्डी अध्यक्षा राजूदेवी ढ़ाका की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव सुरेन्द्र कुमार बांगड़वा ने चार करोड़ तीस लाख पचास हजार रूपये की आय और डेढ़ करोड़ 93 हजार रूपये के व्यय का बजट पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितेषी सरकार है।

मेघवाल ने कहा कि सरकार ने कृषि कार्य अंग -भंग होने, मृत्यु होने पर दी जाने वाली राशि को दुगुना करने की घोषणा की है। जिससे पीड़ित परिवार को सम्बल मिलेगा। मेघवाल ने कहा कि मण्डी की आय के एक हिस्से से गांवों को सड़कों द्वारा मण्डी से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर राजीव गांधी कृषक साथी योजनार्न्तगत 18 जनों को एक-एक लाख, दो जनों को चालीस-चालीस हजार व दो जनों को पच्चीस – पच्चीस हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। बैठक में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा व विधायक खेमाराम के बीच राष्ट्रीय हाईवे को लेकर नोक-झोंक हो गई। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि आपकी नगरपरिषद की लापरवाही के कारण करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित नेशनल हाईवे टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। नगरपरिषद एक पाईप नहीं बदल सकती क्या, जिसके कारण क्षतिग्रस्त हुए हाईवे से रोजाना वाहनों चालकों एवं अन्य राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। इस पर विधायक खेमाराम ने कहा कि पाईप लाईन बदलने एवं कृषि मण्डी तक हाईवे को सीमेन्टेड करने के टेण्डर हो चूके हैं, एक-दो दिन में काम शुरू हो जायेगा।

विधायक खेमाराम मेघवाल ने मण्डी सचिव सुरेन्द्र कुमार बांगड़वा को सब्जी में आवंटित दुकानों का निर्माण नहीं कराने वाले आवंटियों को नोटिस देकर शीघ्र निर्माण शुरू नहीं कराने पर आवंटन निरस्त कर नये सिरे से आवंटन करने के निर्देश दिये। बैठक में उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, भंवरलाल ढ़ाका, जेठाराम सारण, रामज्योति सांखला, धर्मेन्द्र कीलका, सत्यनारायण सांखला, जगदीश सेवदा, दीपाराम सारण, भंवरलाल सामौता, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष हीरालाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here