सुजानगढ नगर की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिये सोमवार को विभिन्न सगठंनो के पदाधिकारीयो ने शास्त्री प्याउ से नगरपरिषद तक रैली निकालकर सभापति विजयराज शर्मा को शहर की समस्याओ को सुधारने के लिये एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पदाधिकारीयो ने शहर की मुख्य समस्याओ को जल्द निदान करने को कहा ।
ज्ञापन में रैगर बस्ती,हरिजन बस्ती में गन्दे पानी के भराव की समस्या ,शहर में लाईटे लगाने,सभी टूटे हुए नाला व नालियो को सुधारने,सहित विभिन्न समस्याओ को सभापति को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया। ज्ञापन में विजयपाल श्योरण,मदन प्रजापत,एडवोकेट तिलोक मेघवाल,अशोक तिवाडी,अमर जीत सिंह,धनराज आर्य,डालमचन्द ,असलम खान सहित विभिन्न लोगो के हस्ताक्षर है।