वेंकटेश्वर मन्दिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मन्दिर के 21 वें वार्षिकोत्सव पर गरूण ध्वजारोहण से शुरू होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के अर्न्तगत हवन, प्रसाद, वेद पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ सहित अंकुरारोपण, विष्वेक्सन, भगवान का विवाह कल्याणोत्सव, भगवान का नगर भ्रमण आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
दक्षिण भारतीय विद्वान पं. कृष्ण कुमार भट्टर के सानिध्य में विद्वान पंडितजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवनादि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न करवायेंगे। वेंकटेश्वर फाण्डेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया की देख-रेख में आयोज्य इस कार्यक्रम में अनेक धर्मानुरागी शामिल होकर पुण्य लाभ लेंगे। व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ की अगुवाई में मन्दिर के कर्मचारी एवं श्रद्धालुजन आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।