स्थानीय बाडी बास वार्ड 20 में अनिल जैन की हवैली में अज्ञात चौरो ने मुख्यद्वार सहित दस कमरो के ताले तोड कर घर का किमती सामान चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । सुरेन्द्र जैन ने बताया कि मेरे जीजा जी अनिल जैन जो कि दिल्ली रहते उनकी माँ यहा रहती थी शुक्रवार को नेपाल में शादी होने के कारण कल ही नेपाल गई थी ।
शनिवार को सुबह मेरे को इत्तला मिली की अनिल जैन की हैवली के ताले टुटे मिले मैने आकर देखा तो हवैली का मुख्यद्वार का ताला ,व हैवली के अन्द्रर के दस कमरो के ताले टुटे हुए थे । पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने बताया कि मकान के दस कमरो के ताले टुटे हुए मिले और कितना समान चोरी कर ले गए यह मकान मालिक के आने पर हि पता चलेगा । घटना की सूचना मिलते ही सब इपेक्टर,रामकुमार साबिर अली नंदलाल शर्मा पुलिस कर्मी मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।