
दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ द्वारा नंदलाल गणेशी देवी जाजोदिया की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र राधेश्याम जाजोदिया के सौजन्य से शनिवार को राजकीय उ.प्रा विद्यालय ढाणी मांडेता के प्रांगण में स्वेटर वितरण एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । काशी पुरीश्वर महादेव मंदिर के मंहत संत कानपुरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पार्षद पवन चितलागिया थे जबकी अध्यक्षता प्ररेक राजेन्द्र कुमार कनोई थे ।
इस अवसर पर राजकीय उ.प्रा विद्यालय के जरूरतमद विद्यार्थियो को स्वेटर्स वितरित किए गए वही इसी शाला में कार्यरत रहे रामदेव यादव का वर्तमान में विकास एवं पर्याज्वरण क्षैत्र में योगदान के लिए अतिथियो ने माल्यार्पण कर साफा बांधकर शॉल ओढकर सम्मान किया गया । आयोजन के सान्निध्य प्रदाना संत कानपुरी महाराज ने कहा कि सेवा का सम्मान समाज की आवश्यकता है समर्पित भाव से सेवा में जुडे लोगो का सम्मान अवश्य होना चाहिए उन्होने विद्यार्थियो को सेवा को आत्मसात कर संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने का आव्हान किया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता पवन चितलागिया ने कहा कि जरूरतमदो की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है ।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने क्लब की समाजिक गतिविधियो पर विस्तार से प्रकाश डाला । सम्मान में अभिभूत हुए शिक्षक रामदेव यादव ने यंग्स क्लब का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय व क्लब केसाथ जुडे रहकर सेवा कार्यो को निरन्तर जारी रखने का आश्वासन दिया ।