सुजला जिला के लिए आन्दोलन होगा अब तेज

sujala-District

सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक गत दिवस ताराचन्द बगड़ा कॉम्पलैक्स में शिक्षाविद् नरसाराम फलवाड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सुजला जिला बनाओ आन्दोलन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा करते हुए समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी द्वारा अब तक किये गये प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री भंवरलाल गिलाण ने जिला बनाने के लिए आन्दोलन में निरन्तरता कायम रखते हुए इसे गति प्रदान करने का आह्वान किया।

समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि समिति के तत्वाधान में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति संयोजक नरसाराम फलवाड़िया ने विभिन्न संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनके द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाये जायेंगे। बैठक में राजूसिंह भाटी, वरूण लड़ा, राजन खान, मुकेश मुण्ड, राजेश सुन्दरिया, गोविन्द जोशी, अनिल तोदी, हरि प्रजापत, बसन्त बोरड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में जिला बनाने की दिशा में आगामी बजट में राज्य सरकार से सुजानगढ़ में वाणिज्यक एवं आयकर विभाग की स्वीकृति देने, महिला महाविद्यालय खोलने, एडीएम की स्वीकृति जारी करने, जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता का कार्यालय खोलने की मांग भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here