सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस पर देश के अनाम शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में प्राचार्या डा. मधुमंजरी दूबे ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा व शांति के सिद्धान्तों का अनुसरण कर विश्व शांति की स्थापना की जा सकती है। इस अवसर पर प्रेम नेहरा, डा. जयश्री सेठिया, रविशंकर व्यास ने भी विचार व्यक्त किये। छात्राओं ने श्रमदान भी किया।