
ग्राम मालासी के नव निर्वाचित सपंच राजबाला कुल्हरी ने मतदाताओ का आभार व्यक्त किया । इससे पूर्व में सरपंच पद पर विजय होने पर ग्रामवासियो ने राजबाला का गांव चौपाल पर जोरदार स्वागत किया और नव निर्वाचित पंचो का स्वागत किया । बनवारी कुल्हरी ने कहा कि गांव के विकास का लक्ष्श् लेकर विकास की दौड में मालासी अग्रणी रखने का भरोसा दिलाया । बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जाएगा ।
इस मौके सरपंच राजबाला को फूल मालाओ से लाद कर उनके आवास जुलूस के रूप में लाया गया । इसी प्रकार ग्राम ईयारा के नव निर्वाचित सरपंच सोहनराम लोमरोड का ग्राम वासियो ने जोरदार अभिनंदन किया । लोमरोड ने कहा कि यह जीत मेरी नही बल्की पुरे ग्रामवासियो की जीत है सभी का मान सम्मान रखने और विकास कार्य करवाने का विश्वास दिलाया । ग्राम पंचायत भानिसरिया तेज की नव निवार्चित सरंपच रेखा कंवर ने मतदाताओ का आभार जताया । ग्राम जीली के नव निवार्चित सरपंच गोपालाराम बिडासरा का ग्रामवासियो ने शानदारा स्वागत किया । बिडासरा ने मतदाताओ को भरोसा दिलाया कि आपकी उम्मीदो पर खरा उतर कर विकास के नए आयाम बनायेगे ।
रामनिवास बिडासरा ने ग्राम वासियो का आभार व्यक्त किया । एडवोकेट सविता राठी ग्राम गोपालपुरा से सरपंच निर्वाचित होने पर ग्राम गोपालपुरा के ग्रामवासियो ने डी जे साऊड के साथ जुलुस के साथ सुजानगढ लाकर उनका स्वागत किया । श्री मति राठी ने ग्रामवासियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम गोपालपुरा को देश के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जाएगा । गांव के विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएगे ।