वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने बाल सुधार गृह चूरू से फरार बाल अपचारी को निरूद्ध कर चूरू कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10-12 दिन पहले बाल सुधार गृह चूरू से फरार हुए बाल अपचारी मोहनलाल पुत्र तेजाराम मेघवाल उम्र साढ़े सत्रह वर्ष निवासी साण्डवा को निरूद्ध कर चूरू कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।