अंचल के सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विभागों एवं संस्थाओं में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया गया। एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कस्बे के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में तहसीलदार टी.सी. बंसल, नगरपरिषद आयुक्त बी.एल. सोनी, आर.ओ. पूजा शर्मा, विकास अधिकारी तिलोकचन्द दैया, उपसभापति सैय्यद गौरी, अखिलेश पारीक, कमलेश शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
समारोह में डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़, हंसराज मीणा, ताराचन्द सारण, फायरमैन तिलोकचन्द सहित 35 जनों को सम्मानित किया गया। भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी व अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी, रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में मुख्य अतिथि राजेन्द्र गिड़िया ने, न्यायालय परिसर में एडीजे नेपालसिंह ने, परमार्थ सेवा संस्थान कार्यालय में जयप्रकाश शर्मा ने, श्रीश्याम कम्प्यूटर सेन्टर पर वैद्य भंवरलाल शर्मा ने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 10 में प्रधानाध्यापक रामचन्द्र मेघवाल ने, राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य हीरालाल गोदारा ने, सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डा. मधुमंजरी दूबे ने, आरडीएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने, श्रीबालाजी नर्सिंग कॉलेज में हरीराम बुरड़क ने, बालाजी विद्यालय में आर. एन्थोनी ने, दाऊलाल त्रिवेदी, गुडशेपर्ड कान्वेन्ट स्कूल में विजय कुमार गुप्ता व अल्ताफ काजी ने, दयानन्द विद्या विहार में पुष्पलता मितल ने,पूसाराम चन्देलिया ने, पंचायत समिति में विकास अधिकारी तिलोकचन्द दैया ने, शेखावाटी सैनी समाज कार्यालय में विक्रमसिंह चोबदार ने, परमानन्द तिलोकचन्द शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निदेशक बाबूलाल कारोड़िया ने, गांधी चौक में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया।
इसी प्रकार मानव सेवा संस्थान में रणजीतसिंह सिंघी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माणकचन्द सराफ, केदारमल शर्मा, नोरतनमल छाजेड़, रामेश्वरलाल माली, मोहनराम मेघवाल उपस्थित थे। अभिभाषक संघ कार्यालय में अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एड. महेश शर्मा, श्रीमती सन्तोष सोनी, श्यामनारायण राठी, रामसिंह, मो. सलीम खान सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में मुश्ताक खां के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अयूब खां फौजी थे, जबकि अध्यक्षता घीसू खां ने की। प्रधानाध्यापक कस्तूरीमल ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात मेधावी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियोंं को पुरूस्कृत किया गया। संचालन अजरा खान ने किया। इन्दिरा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में सूर्य भगवान मन्दिर माली समाज अध्यक्ष बाबूलाल माली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विक्रमसिंह चोबदार, अयूब खां, लक्ष्मीनारायण रेवाड़, सीताराम टाक, जीतमल टाक, एड. तिलोकचन्द मेघवाल अतिथि थे। छात्र-छात्राओंने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाध्यापक आदूराम सैनी ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योगिता चोबदार ने बेटी बचाओं अभियान के बारे में विचार व्यक्त करते हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन सूर्यप्रकाश मावतवाल ने किया।