ग्राम लुहारा में काग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड सभा

Rajasthan Congress Committee

राजस्थान काग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बुधवार को ग्राम लुहारा में काग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड सभाओ में भाजपा पर तिखे प्रहार करते हुए ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वशुधंरा राजे ने पहन्द्र लाख लोगो को नोकरी देने का वादा किया जबकी राज्य में सरकारी नोकरी सात लाख पचास हजार है ,विद्यार्थी मित्र के 23 हजार शिक्षको को घर बिठा दिया, और पेशन समय उपलब्ध नही हो रही है ।

बी पी एल परिवार को मिलने वाले अनाज को प्रति व्यक्ति पांच किलो कर दिया जबकी अशोक गहलोत सरकार में प्रत्येक राशन कार्ड पर पच्चीस किलो गेहंू दिया जा रहा था । उन्होने भामाशाह योजना की अलोचना करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सरकार हर व्यक्ति की जन्म कुडली बना रही और बीपीएल परिवार की छटाई करेगी । मेघवाल ने कहा कि जनता पंचायत चुनाव में सबक सिखा कर भाजपा की खुमारी उतार कर सुजानगढ बीदासर पंचायत समिति में प्रधान बनाने के लिए गांवो की जनता आतुर है ।

मेघवाल ने ग्रामीणो से अपील की काग्रेस प्रत्याशियो को समर्थन एवं मत देकर सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति एवं जिला प्रमुख काग्रेस के बनाने में सहयोग करे । मेघवाल के साथ ग्रामिण दौरे पर राधेश्याम अग्रवाल,विघाधर बेनीवाल,हुक्माराम चौधरी,एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल सहित काग्रेेंसी कार्यकता साथ थे। मेघवाल ने सांडवा,बम्बु ,चरला,सांरसर,लुहारा,गोपालपुरा गावों में दौरा कर नुक्कड सभाओ को सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here