कस्बे की सब्जी मण्डी एसोशियसन एवं विभिन्न संस्थाओं ने रेल सेवाओं के विस्तार की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सीकर से नोखा तक नई रेल लाईन डालने के लिए बजट आवंटित कर आगामी बजट में कार्य शुरू करने की घोषणा करने की मांग करते हुए बताया गया है कि इस लाईन का दो बार सर्वे हो चूका है।
ज्ञापन में बीकानेर से मेड़ता नई डेमू ट्रेन चलाने की मांग करते हुए लिखा है कि पूर्व में मीटरगेज लाइन पर उक्त ट्रेन चलती थी, जो डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, छापर, पड़िहारा, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ की जनता को सुविधा प्रदान करती थी। ज्ञापन में जोधपुर से हिसार के लिए चलने वाली डेमू ट्रेन के कोच हटाकर पुरानी गाड़ी चलाने की मांग करते हुए लिखा है कि पांच सौ किमी का सफर में वृद्ध, बीमार, महिलाओं व बच्चों के लिए कष्टदायक है।
ज्ञापन में मेड़ता से चूरू तक डेमू ट्रेन के समय में आवश्यक सुधार कर नियमित संचालन करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव, करणी शिक्षा एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा. करणीदान चारण, करणी सेवा संस्थान की सचिव डा. आरती चारण, शिव कला मेमोरियल समिति के डा. सोहनलाल गोयल, सुजानगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष विनय प्रजापति, एस इंग्लिश स्पोकन इन्स्टीट्यूट के निदेशक नारायण बुगालिया, नन्दलाल मेघवाल, साले मोहम्मद, दुर्गादत, सुविकसित सुजलांचल मंच के एड. तिलोकचन्द मेघवाल, राहूल प्रजापत, राजस्थान छींपा महासभा के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद असलम मौलानी सहित अनेक नगरवासी शामिल थे। रेल सेवाओं के विस्तार की मांग के समर्थन में गुरूवार को सब्जी मण्डी भी बंद रही।