
आर.टी.आई कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर पुलिस थाना के लिए आवंटित भूमि का सार्वजनिक उपयोग करने का सुझाव दिया है। पत्र में बोरड़ ने लिखा है कि माण्डेता में पुलिस थाना सुजानगढ़ के नये भवन के लिए करीबन 4 बीघा भूमि आवंटित है, जो काफी समय से रिक्त पड़ी है।
पत्र में लिखा है कि प्रशासन पुलिस थाने का नया भवन निर्मित करने में विलम्ब या अनुपयुक्त समझता है तो इस भूमि को राज्य सरकार अन्य सरकारी विभागों के लिए क्वाटर्स के उपयोग के लिए आवंटित कर या फिर नगरपरिषद को आवंटित करने से आवासीय भुखण्ड बनाकर जनता को आवंटित करने से नगरपरिषद को आय हो सकती है।