सुजानगढ पंचायत समिति के अधिनस्थ 29 ग्राम में चुनाव

Sujangarh Panchayat Samiti

पंचायत राज के चुनाव के तहत रविवार को गांव की सरकार चुनने के लिए सुजानगढ पंचायत समिति के अधिनस्थ 29 ग्राम पंचायत का मुखिया चुनने के लिए मतदाताओ ने अपने अपने क्षैत्र में भारी मतदान किया । सुबह से पाुलिग बुथो पर मतदाताओ की कतार महिला एवं पुरूषो के अलावा युवाओ में जोश उमग उत्साह के साथ लगी हुए थी और अपने अपने सरपंच चुनने के लिए लम्बी लाईन में खडे होकर मतदान करने की बारी इन्तजार करते देखे गए । ग्राम बाघसरा आथुणा में राजकीय उ.मा विद्यालय परिसर में मतदाता अपने अपने घरो से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । काग्रेस के पूर्व प्रधान जिला परिषद के सदस्य पूसाराम गोदारा ने अपने पैतिक गांव बाघसरा में वोट डाला ।

ग्राम गोपालपुरा में 81.9 सडू छोटी में 96,प्रतिशत मतदान हुआ इसी प्रकार ग्राम गुलेरिया ,चाडवास रणधीसर ,आबसर ,भानिसरिया तेज ,चरला मंदूडा ,बाधसरा आथुण ,भाषीणा ,उटांलड ,कानूता पारेवडा ,ईयारा ,सालासर ,लोढसर भीमसर ,नौरंगसर बोबासर मलसीसर मुरडाकिया खुडी मालासी में भारी मतदान हुआ है । मतदान का समय समाप्त होने के बाद पांच बजे बाद मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी । फोटो केप्शन सुजानगढ पंचायत राज के चुनाव में ग्राम ईयारा में वृद्धा महिला को बुथ लेजाते हुए ,दुसरा चित्र में महिलाओ की लम्बी कतार ,3 में नूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा अपने पैतृीक गांव में मतदान करते हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here