पंचायत चुनाव हुए सम्पन्न 70 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान ,प्रत्याशियो के भाग्य हुआ मतपेटियो में बंद

Panchayat elections1

पंचायत राज के तहत गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओ में भारी उत्साह उमग जोश के साथ सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति के ब्लाक सदस्यो के लिए शुक्रवार को पंचायत राज के प्रथम चरण के चुनाव शांन्तिपूर्वक सम्पन्न हुए ।मतदाताओ ने मतदान कर प्रत्याशियो का भाग्य ई वी एम मतपेटियो मशीनो में बंद कर दिया । प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला आगामी 5फरवरी को मतगणना के बाद ही होगा । सुजानगढ पंचायत समिति के 25 ब्लाक सदस्यो के लिए 127 बाुथो पर मतदान कडी सुरक्षा के बीच मतदान श्ुारूआत मे ंघीमी गति से मतदान हुआ जैसे जैस सूर्य देव के दर्शन देने लगे वैसे वैसे मतदान ने रफ्तार पकडी और मतदाता घरो घरो से निकल कर अपने गांवकी सरकार चुनने के लिए बुथो पर पहुच कर वोट देने लगे । निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ मतदान के आखिरी समय में मतदान का प्रतिशत बढ कर 70 .59 करीब रहा । दोपहर बाद ग्राम गुलेरिया के चारो बुथो पर महिलाओ एवं पुरूषो की कतरा देखने को मिली ।

Panchayat elections2

ग्राम लोढसर में चारो बुथो पर दोपहर के बाद भारी भीड मतदाताओ की राजकीय विद्यालय प्रागण में लगी हुई थी । ग्राम शोभासर में एक बुथ पर 92 वर्षीय वृद्धा नर्बदा देवी के पोते कुर्शी लेकर आए मतदान करवाया । इसी प्रकार ग्राम लोढसर में एक वृद्धा महिला को महिलाओ के सहारे बुथ लाकर मतदान करवाया । पी सी सी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने परिवार सहित पेतिकृ गांव शोभासर में मतदान किया । मेघवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी केसर देवी देवर भागीरथ व उनकी घर्मपत्नी ,पुत्र मनोज सहित परिवार के सदस्यो ने वोट डाले । पंचायत समिति के ब्लाक प्रत्याशियो में प्रधान के प्रबल दावेदारो में काग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरजाराम ढाका के पुत्र शौरभ मलसीसर ,गणेश ढाका सालासर ,पूर्व प्रधान रहे स्व. चौकाराम चौधरी की धर्मपत्नी सुशीला चोधरी मूदंडा से भाग्य अजमारहे है । वही भाजपा के प्रमुख दावेदारो में सालासर से विद्याधर पारीक ,लोढसर से जगदीश ढिढारिया चुनाव मैदान में है । देखना यह ऊट की करवट बैठता है चुनाव परिणम आने पर इन प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला होगा ।

Panchayat elections

पंचायत समिति के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही पंचायत के सरपंच के पद को लेकर गांवो में रोचक मुकबला बना हुआ है ,सडू छोटी से सरपंच के दावेदार एडवोकेट मनोज ढाका ने घर घर दस्तक देकर मतदाताओ से जन सर्म्पक तेज कर दिया है । ,गुलेरिया में सुनिता चौधरी सहित 29 ग्राम पंचायतो के लिए चुनाव आगामी 18 जनवरी को होना है । पंचायत समिति के 29 पंचायत के लिए गांव की सरकार चुनने के लिए दावेदारो ने चुनाव प्रचार एवं मान मनावर तेज कर दिया है । सुनिता चोधरी के समर्थक रामकरण चोधरी ने ग्राम देवाणी रामपुर ,भोजलाई में जनसर्म्पक कर ग्राम गुलेरिया सरपंच पद के जन सर्म्पक किया ओर वोट देने की अपील की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here