झूठे वादों से सता हासिल करने वाली भाजपा को सबक सिखाने का जनता आतुर – मा. भंवरलाल

Panchayat elections

पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में झुठे वादे कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा को जनता कांग्रेस के प्रधान व जिला प्रमुख बनाकर मुंहतोड़ जवाब देगी। मेघवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे ने पन्द्रह लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जबकि राज्य में सरकारी नौकरी के कुल पद ही सात लाख पचास हजार है।

मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में किसी एक को तो नौकरी दी नहीं उल्टे 23 हजार विद्यार्थी मित्रों को जरूर घर बैठाकर बेरोजगार कर किया। बी.पी.एल. परिवार को अशोक गहलोत सरकार में प्रत्येक राशन कार्ड पर मिलने वाला पच्चीस किलो गेहंू भाजपा शासन में प्रति व्यक्ति पांच किलो कर दिया गया। उन्होने भामाशाह योजना की आलोचना करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सरकार हर व्यक्ति की जन्म कुडली बना रही और बीपीएल परिवार की छंटाई करेगी। मेघवाल ने कहा कि जनता पंचायत चुनाव में सबक सीखा कर भाजपा की खुमारी उतार कर सुजानगढ बीदासर पंचायत समिति में प्रधान बनाने के लिए आतुर है।

इस मोके पर किसान नेता सूरजाराम ढाका ,राधेश्याम अग्रवाल, धनराज मेघवाल एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल मलसीसर से काग्रेस प्रत्याशी शौरभ ढाका ,निर्वमान ब्लाक सदस्य रामनिवास पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल ढिढारिया, सरपंच भूराराम प्रजापत, मांगीलाल ढाका, गणेश पुजारी ेसहित अनेक काग्रेंस नेता साथ थे। इस पूर्व में शिक्षा मंत्री ने ग्राम नोरंगसर, भीमसर, खारिया, लोढसर, धां, भांगीवाद, गुडावडी में नुक्कड़ सभायें सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here