सांसद राहुल कस्वा विघायक खेमाराम मेघवाल ने शनिवार को तहसील के एक दर्जन गांव को दौरा कर पंचायत चुनाव में कडी से कडी जोडने की अपील की है । राहुल कस्वा ने कहा कि गांव का विकास होने पर राज्य समृद्ध होगा और विकास के नए आयाम स्थापित होगे। सत्ता के साथ भागीदार हो कर कडी से कडी जोड कर जिला प्रमुख प्रधान भाजपा बनाने की अपील की । उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा का शासन होने है इस लिए प्रधान व जिला प्रमुख के चुनाव में कडी से कडी जोडने से गांव का उत्थान एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए भाजपा प्रत्याशियो को जिता कर प्रधान जिला प्रमुख बनाने में सहयोग की अपील मतदाताओ से की ।
ग्राम जीली में रामनिवास बिडासरा ने एक ज्ञापन सासद राहुल कस्वा को देकर पशु चिकित्सालय, जिली में कृषि मंडी खुलवाने, ताल की चार दीवार बनाने, आयुर्वेदिक अस्पताल, राजकीय उ मा विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग की है। इस मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा नेताओ का स्वागत किया। इसी तरह गा्रम लिखमणसर में गा्रमीणो की भीड देखने को मिली और राहुल कस्वा एवं क्षैत्रिय विधायक खेमाराम मेघवाल का रामदेव ढाका ,बाघसिंह भाटी ,बुधाराम हुक्माराम चौकाराम गणेश स्वामी बुधाराम ढाका हनुमाना राम भंवरलाल सहित अनेक लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही दुसरी और पूर्व जिला प्रमुख डॉ बनारसी मेघवाल ने शनिवार को क्षैत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर काग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में जन सर्म्पक किया ।
इसी प्रकार पूर्व शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने पंचायत राज चुनाव में काग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में शनिवार को तहसील के एक दर्जन गांव का दौरा कर मतदाताओ से जन सर्म्पक किया । ग्राम रामपुर ,देवाणी सुरवास चाडवास ढढेरू भामूवान व गोदारान ढाणी कुम्हारान ,ढाणी कालेरा पालास मानपुर घंटियाल बडी दूंकर हेमासर बालेरा गांव का दौरा कर काग्रेस प्रत्याशियो के सर्मथन में मतदाताओ से मत देने की अपील की । मेघवाल के राधेश्याम अग्रवाल ,हुक्माराम गोदारा ,मेघराज साखला ,धर्माराम सोनी सहित अनेक लोग साथ थे।