पचांयत राज चुनाव 2015

Pacanyata elections 2015

जैसे जैसे पंचायत राज के चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आरही वैसे वैसे काग्रेस व भाजपा प्रत्याशियो के समर्थको ने चुनाव प्रचार में ताकत झोक कर जन सर्म्पक अभियान तेज कर दिया है । कांग्रेस की कमान पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सम्हाल रखी है वही भाजपा के विधायक खेमाराम मेघवाल सुजानगढ व बीदासर पंचायत समिति के चुनाव का नेतृत्व कर रहे है । इसके अलावा भाजपा व काग्रेस के प्रत्याशियो ने मतदाताओ के घर जाकर जन सर्म्पक तेज कर दिया है ।

भानिसरिया ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा कार्यकर्त्ता सजू कवर उछव कवर ,प्रेम कवर तुलछी कवर ने ग्राम बासी पूर्वी में घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । वही दुसरी और मलसीसर बलाक से काग्रेस प्रत्याशी सौरभ ढाका ने इंदिरा कॉलानी में घर घर जाकर काग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की । काग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पी सी सी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेंघवाल ने तहसील के एक दर्जन गांव का दौरा कर काग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में जन सर्म्पक अभियान में काग्रेस के एतिहास पर प्रकाश डालते हुए काग्रेस के पक्ष में वोट मांगे ।

मेघवाल के साथ पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने भाजपा को सबक सिखाने का मौका है इस लिए काग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील । ,सूरजाराम ढाका दिवानसिंह ,सहित अनेक लोग थे । भाजपा के सांसद राहुल कस्वा ,विधायक खेमाराम मेघवाल सहित भाजपा नेताओ ने एक दर्जन गांव का दौरा कर कडी से कडी जोडने की अपील की । चुनाव प्रचार जोर पकडने लगा और मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए आतुर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here