स्वयंसेवकों ने की सफाई, निकाली जनजागरण रैली

National Service Scheme

शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों के दौरान स्वयं सेवकों ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया। राजकीय कनोई बालिका उ .मा विद्यालय की छात्राओं ने पल्स पोलिया के प्रति जन जागृति का संदेश रैली निकाल कर दिया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य श्रीमति सरोज पुनिया ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापिस विद्यालय पंहुची। कार्यक्रम प्रभारी मंजू ढाका ने छात्राओं को लोक देवी देवताओं के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय परिसर में श्रीमति अनिता सैनी ने शिविरार्थियो को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं श्रम के महत्व के बारे में बताया। इसी प्रकार राजकीय पी सी online casinos बी उ.मा विद्यालय में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन स्वयं सेवकों सफाई अभियान के तहत विद्यालय परिसर एवं विघायक खेमाराम मेघवाल, पार्षद पूसाराम मेघवाल के मकान से लेकर समाज कल्याण छात्रावास तक विशेष सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगो में जन जागृति पैदा की।

इस मौके पर प्रमोद कुमार ढ़ाका व शिवरतन ने छात्रों को शिष्टाचार की बातों पर गहनता से जानकारी दी। भंवरसिंह बाटड ने छात्रों को सफाई व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार राजकीय रघुनाथराय जाजोदिया उ मा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिक्षाविद् शंकरलाल गोयनका के सान्निध्य में सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर प्रभारी नोपाराम व प्रभूराम स्वामी ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग का बहुत ज्यादा महत्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here