नगरपरिषद की लापरवाह एवं निष्क्रिय कार्यप्रणाली की शिकायत

Municipal Council

नगरपरिषद के वार्ड नं. 2 से पार्षद मनोज पारीक ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर नगरपरिषद की लापरवाह एवं निष्क्रिय कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार एवं समस्याओं के समाधान की मांग की है। पारीक ने अपने पत्र में लिखा है कि शहर में बिजली व्यवस्था चौपट है, जिसके बारे में अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने पर भी काम नहीं हो रहा है, परिषद द्वारा बिजली का सामान नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है।

जिससे शहर की अनेक गलियां व मौहल्ले अंधेरे में डूबे हुए हैं तथा चोरों का भय सताता रहता है। सफाई के नाम पर लिपापोती की जा रही है। नाले-नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर आ रहा है तथा शहर में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं, जो स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाते प्रतीत हो रहे हैं। ज्ञापन में लिखा है कि गत दो वर्षोँ से जनहित के कार्य सड़क निर्माण, मरम्मत, नाले-नालियों का निर्माण नहीं होने से शहर की सड़कें जीर्ण-शीर्ण हो चूकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here