अनधिकृत व संदेहशील व्यक्तियों पर नजर रखने की मांग

sujangarh

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास खीची ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर कस्बे में अनधिकृत संदेहशील व्यक्तियों के आगमन व सामाजिक अशांति फैलाने वालों पर नजर रखने की मांग की। खीची ने पत्र में मदरसों व मस्जिदों में रहने वाले मौलवियों पर मानसिकता में जहर घोलने का आरोप लगाया है। बांग्लादेशी, पाकिस्तानी तथा अन्य देशों या यु.पी. बिहार आदि से आने वाले लोग यहां क्यों और कैसे आये हैं तथा इनका रहनुमा कौन है, इसको लेकर खीची ने अपने पत्र में सवाल उठाये हैंं।

खीची का आरोप है कि इनके आने के बाद से सुजानगढ़ में हत्या, चोरी, अपहरण आदि की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है तथा पुलिस प्रशासन के होते हुए भी इनकी कार्यवाहियां बढ़ती जा रही है। पत्र में लड़कियों को बहला-फुसला कर शादी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए खीची ने पत्र में आलू चाट, पुचके आदि बेचने तथा घरों में काम करने युपी बिहार से आकर नाबालिग लड़के लड़कियों द्वारा रात में क्या किया जाता है, इसका पता लगाने की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि क्या बढ़ती हुई चोरियों में, असामाजिक हरकतों में ये लिप्त हैं। पत्र में हिन्दू-मुस्लिम औरतों के गंडे ताबिज बनाने के बहाने उनका दुरूपयोग करने की आशंका भी पत्र में जाहिर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here