दो दिवसीय आयोजन की समीक्षा कर सौंपी जिम्मेवारियां

Mahadev Temple

माण्डेता स्थित काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर के स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय समारोह 26 जनवरी से प्रारम्भ होगा। बुधवार शाम को आयोजित बैठक में वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही उपस्थितजनों को जिम्मेवारियां सौंपी गई। श्री काशीपुरीश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री शंकर सामरिया ने बताया कि आगामी 26 जनवरी सोमवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित प्रवचन सभा में काशी सुमेरूपीठाधीश्वर के जगत गुरू शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द सरस्वती उद्बोधन देंगे।

इसी दिन रात्री आठ बजे से आयोजित होने वाली भजन संध्या में गायक कलाकार भजनों का सरपान करवायेंगे। अगले दिन 27 जनवरी मंगलवार को होने वाले रूद्राभिषेक होगा, जिसमें 21 जोड़े अभिषेक में शामिल होकर पुण्य लाभ कमायेंगे। तत्पश्चात मन्दिर के स्थापना दिवस समारोह में रतनगढ़ विधायक एवं राजस्थान सरकार में वन, पर्यावरण व खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जायेगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय कार्यक्रमों में अनेक साधु-संत जन भी आयेंगे।

बैठक में श्रीचन्द पारीक, मनोज पारीक, मूलचन्द सांखला, जयप्रकाश शर्मा, किशोरदास स्वामी, गजानन्द दाधीच, सुभाष खुडिया, सुभाष ढ़ाका, कुन्दन स्वामी ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में स्वामी कानपुरी महाराज ने आयोजन की प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया। संचालन साहित्यकार एड. घनश्यानाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here