पी.आई.ए. (आई. डब्ल्यू.एम.पी.) पंचायत समिति के जलग्रहण क्षेत्र गुलेरिया की समाज विज्ञानी श्रीमती ज्योति कच्छावा को जलग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन चूरू द्वारा गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जिला कलेक्टर अर्चनासिंह, पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती ज्योति कच्छावा ने परियोजना के क्षेत्र में जलग्रहण सदस्य एवं समाज विज्ञानी के रूप में बेहतर समन्वय स्थापित कर ग्रामिणों विशेषकर अनुसूचित जाति, जन जाति की महिलाओं के अधिकाधिक स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हे आत्म स्वालम्बी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया। श्रीमती कच्छावा के सम्मानित होने पर विभागीय अधिकारियों व अन्य विशिष्ट जनों ने बधाई प्रेषित की।