सांडवा पुलिस ने गत रात्री को गश्त के दौरान बडी कार्यवाही करते हुए बडी मात्र में अवैध शराब पकडी है जिसकी बाजार मूल्य करीबन पचास लाख रूपये आकी गई है एक ट्रक में हरियाण निमिर्त अवैध भरी हुई थी ट्रक चालाक ने सन्तोषतन जबाब नही देने पर यह रहस्य उजागर हुआ । थाना प्रभारी राणीदान चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के निदेर्शन पर चल जारहे अभियान के तहत शनिवार की रात्री को नाकाबंदी और गश्त के दौॅरान ट्रक नम्बर आर जे 19जी ए 36 40 की तलाशी लेने पर ट्रक चालाक ने सन्तुष्ट जबाब नही देने पर ट्रक शराब से भरा हुआ था ट्रक चालाक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी ।
राणीदान ने बताया कि लुधियाना से जोधपुर जारही ट्रक में शराब भरी हुई जिसमे फास्ट कलाश शराब के 540 काटूर्न ,एवरेडी 375 काटुर्न ,पंजाब स्पेशल 115 काटूर्न र्थी एक्स रम के 220 काटुर्न मिले । पुलिस ने बताया कि ट्रक में टोटल शराब 15हजार शराब की बोतले थी । थनाधिकारी ने बताया कि ट्रक चालाक रवि उर्फ रविदर मेघवाल निवासी हरियाण गजनेर को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है । जांच में यह खुलाशा हुआ है कि दो फर्जी बिल्टीया मिली है जो कि जयमाता टंासपोर्ट लुधियाना की है जिसमे 500 काटुर्न शराब की बनी हुई दुसरी बिल्टी रोड लाईन कोपोरेशन की जिसमें 395 काटुर्न शराब अकित की गई है ।
बडी कार्यवाही सूचना वृताधिकारी हेमाराम चोधरी को मिलने पर वह घटना स्थल पर पहुच कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी । चोधरी ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब की तस्करी के आरोप में एक बार गिरफ्तार हो चूका है । बताया जाता है कि बीदासर तहसील में सांडवा पुलिस की बडी कार्यवाही है ।