मदरसा काजियान में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसे में अध्ययनरत बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नात व तकरीर पेश की। मुहम्मद साहब के जीवन से शिक्षा लेकर सही मायने में विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। इस अवसर पर होनहार बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआज हाफिज मो. आरिफ दैया ने कुरआन तिलावत में शुरू की। सलातो सलाम व दुआ के साथ प्रोगा्राम इख्तामपजीर हुआ।
इस मौके पर काजियान नौजवान कमेटी के सदर मो. साजिद ने प्रोग्राम को सजाया व संवारा। प्रोग्राम में हाफिज मो. अकरम ने जानकारी दी। इस अवसर पर पर मास्टर दाउद काजी, मास्टर असगर, अली हसन, रोशन अली काजी, हाफिज अब्दुल सलाम खीची, मुख्यतार अली, अकमर सैयद, गुलाम सरवर काजी, जावेद खीची, आजाी अयूब, असलम काजी, नदीम काजी, सउदी अब्बास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। मो. रोशन अली, मो. रमीज रजा, मो. मकसूद काजी ने अतिथियों का स्वागत किया।