सुजानगढ़ व छापर में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन जश्ने ईद मिल्लादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुजानगढ़ में अंजुमन गुलाम आलले मुस्तफा कमेटी के नेतृत्व जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जिसमें कस्बे की सभी तंजीमों ने सहयोग दिया। जुलूस रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे मस्जिद जन्नतुल फिरदौश से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए मदरसा फैजाने हसनेन पंहूचकर जलसे में तब्दील हो गया। जुलूस का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम पुरूष व बच्चे शामिल थे। जुलूस के रास्तों में जगह-जगह पर प्रसाद वितरण भी किया गया। सिंघी मन्दिर के सामने मौलानी परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। बंगाली बाबा के तकिया के पास मस्जिद कुतुबल मजार के सदर साजिद काजी ने पीर सैयद जहूर अली अशरफी व शहर काजी आरीफ का माला पहनाकर स्वागत किया। सब्जी मण्डी के पास सुमेरू कॉम्पलैक्स पर यास्मीन ट्रैवल्स पर युनूस खान, बशीर खां फौजी, उस्मान खान, बाबू खां, फारूक, शाहरूख खान, इरफान खान सहित अनेक जनों ने पीर सैयद जहूर अली अशरफी का पुष्प हार पहनाकर इस्तकबाल किया। जुलूस के दौरान मोहम्मद इकबाल मौलानी सहित अनेक लोग जुलूस की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।
लाडनूं पुलिया पर विधायक खेमाराम मेघवाल, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, हाजी हाकम अली खान, फारूक तेली, भंवरलाल गिलाण, अबदूल सतार पडि़हार, मो. कासिम तगाला, मो. फिरोज दैया सहित अनेक लोगों ने हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन की बधाई दी। इसी प्रकार छापर कस्बे में रविवार को पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब का जन्म दिन जश्रे ईद मुलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम नौजवान कमेटी के तत्वावधान में जुलूस ए मौहम्मदी का आयोजन किया गया। मुस्तफा मस्जिद चौक से शुरू हुआ जुलूस ए मौहम्मदी चांद बास स्थित मस्जिद अहले सुन्नत वल जमात, चौपड़ा बाजार, बस स्टैण्ड होते हुये मुस्तफा मस्जिद जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान मौहम्मद सफी तेली, अली मौहम्मद लीलगर, सलाऊद्दीन काजी, सद्दीकशाह काजी, हमीद तेली, कासम तेली, अब्दुल रजाक लखारा, अब्दुल रजाक तेली, अब्दुल मनान लीलगर, मुमताज मुगल, जहूरद्दीन मणिहार, मुमताज किलानिया, रूस्तम ईलाही, राजू फौजी, अनवर खां, बल्लू खां, मुकेश कलाल, सलीम कलाल के अलावा सैंकड़ों मुस्लिम अकीदतमंदों ने जुलूस के दौरान नाअत शरीफ पेश की तथा परचम लहराते हुये सरकार की आमद मरहब्बा सरीखे नारे भी लगाये।
जुलूस के दौरान कौमी एकता की झलक भी देखने को मिली जब अन्य सुदाय के सैंकड़ों लोगों ने जुलूस में श्द्दित के साथ शिरकत की। तत्पश्चात मुस्तफा मस्जिद चौक में मस्जिद के सदर इस्माइल लखारा की सदारत में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान से किया गया। तत्पश्चात इमाम मौहम्मद इश्तियाक खान ने पैगम्बर मौहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मौहम्मद साहब ने मानव जाति की भलाई के कार्य कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। सेवा केन्द्र व्यवस्थापक मुनि सुरेश कुमार हरनावा ने मौहम्मद साहब की अच्छाईयों का जिक्र करते हुये कहा कि उनके द्वारा बताई गई राह पर चलने वाला ही सच्चा मुस्लमान है। जबकि मुनि सम्बोध कुमार ने पैगम्बर मौहम्मद साहब को इंसानियत का मसीहा बताया। कार्यक्रम में मदरसे के सदर मौलाना मुमताज अली कादरी, तेरापंथ कन्या मण्डल की डिम्पल नाहटा, मौलाना अब्दुल सलाम, पालिकाध्यक्षा सुनीता पारीक, डॉ. गिरधारी दाधीच, प्रदीप सुराणा, विनोद नाहटा, पूसराज शर्मा, नानगराम तापडिय़ा, महावीर खटीक, जयराम जांगिड़, रामेश्रर बेनीवाल, हेतुलाल सोनी व किशन चांवरिया ने भी अपने वक्तव्य में पैगम्बर मौहम्मद साहब की अच्छाईयां बयान किया तथा समाज के लोगों को जश्रे ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की। इससे पूर्व आयोजन कमेटी के अमजद काजी, अब्दुल करीम, आबिद तेली, आबिद अली, इब्राहिम तेली, अब्दुल अजीज, अयूब लीलगर, इकबाल काजी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम पेश कर देश में अमन-चैन भाईचारे की दुआ की गई।
धर्म सम्मेलन का संचालन मौलाना मुमताज अली कादरी ने किया। इसी प्रकार सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को किसान नेता इलियास खान के नेतृत्व में फल वितरित किये गय। इस अवसर पर सलीम खान, असलम खान, फैयाज टाक, नदीम काजी, नदीम बेहलीम, अफजल खान, आमीन, आबिद, शकील, अजमल खान, रामकिशोर शर्मा, इदरीश मोयल, विजयपाल श्योराण ने सहयोग दिया। फल वितरण के दौरान पीएमओ डा. जे. के. सकरवाल, डा. दिलीप सोनी उपस्थित थे। अस्पताल में फल वितरण करने के बाद मदरसा लीलगरान में भी बच्चों को फल वितरित किये गये। इसी प्रकार पार्षद सिकन्दर अली खिलजी के नेतृत्व में मो. मुमताज मो. आरीफ, मो. मुंशी, मेहताब अली, राजम अली ने फल बिस्कुट वितरण में सहयोग कर सरकारी अस्पताल एवं गैर सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये। सरकारी चिकित्सालय में पीएमओ डा. जे के सकरवाल एवं दिलीप सोनी द्वारा रोगियों को फल एवं बिस्कुट वितरित किये।