विद्यालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Harijan Basti

हरिजन बस्ती स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के बाहर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में करंट आने से एक सुअर की मौत से आक्रोशित मौहल्लेवासियों ने प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की। विद्यालय की दीवार से सटकर ट्रांसफार्मर के लगे होने एवं दीवार के पास से गंदे पानी के नाले के बहने के कारण ट्रांसफार्मर में करंट आता रहता है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं एवं राहगीरों सहित मौहल्लेवासियों को हर समय हादसे का भय सताता रहता है।

इस ट्रांसफार्मर को यहां से हटाने की मांग को लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्या मिश्रा ने भी कईं बार विभागीय अधिकारियों से लिखित आग्रह किया है। मंगलवार को करंट से सुअर की मौत होने के बाद संजय आर्य, अजय ढ़ेनवाल, सुनील सियोता, रूपचन्द ढ़ेनवाल, जंवरीमल बारवासा, श्रवण सियोता सहित अनेक मौहल्लेवासियों ने प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here