जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर होने वाले जलसे व जुलूस के आयोजन को लेकर थाना परिसर में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के सानिध्य में सी.एल.जी. की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस के रास्ते एवं यातायात व्यवस्था को लेकर हुए मंथन के बाद जुलूस के रास्तों एवं जलसे आयोजित होने वाले स्थानों के आस-पास सफाई करवाने का आग्रह मुस्लिम समुदाय की ओर से हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने किया।
शिक्षाविद् स्नेही ने जुलूस के दिन रविवार को पेयजल आपूर्ति तथा जलसों के आयोजन के दौरान शनिवार रात को बिजली सप्लाई सुचारू रखने का भी निवेदन किया। पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विष्णुदत त्रिवेदी ने गर्ल्स कॉलेज से लेकर गांधी चौक तक के रास्ते में होने वाली हरकतों पर लगाम लगाने की थाना प्रभारी कुलदीप वालिया से मांग की। इस दौरान हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने शहर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों का मामला उठाते हुए उनके नहीं लगने का कारण पुछा। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम चौधरी ने पार्षद पवन माहेश्वरी की ओर ईशारा किया तो माहेश्वरी ने सीसीटीवी कैमरों बाबत उनके पास आये पैंसों एवं जिनका बकाया है, उनकी लिस्ट पुलिस उपाधीक्षक चौधरी को सौंप दी। सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने घंटाघर की बंद पड़ी घड़ियों का सवाल उठाया तो जवाब में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य व नगर परिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि घड़ियों को ठीक करने वाला नहीं मिल रहा है।
इस पर व्यापारी पवन दादलिका ने पुरानी के स्थान पर नई घड़ियां लगवाने का सुझाव दिया। बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पीर जहूर अली अशरफी, राजकुमार दाधीच, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, बुद्धिप्रकाश सोनी, हेमराज माली, सन्तोष बेड़िया, मनोज सोनी, अब्दूल मजीद धोलिया, पुखराज प्रजापत, सत्यनारायण सांखला, पवन दादलिका, पवन रांकावत, मनीष दाधीच सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।