
परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस सप्ताह का समापन बच्चों को स्वेटर वितरण कर किया गया। सर्वोदय ज्ञान मन्दिर विद्यालय में नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैद्य भंवरलाल शर्मा थे। इस अवसर पर समाजसेवी यशोदा माटोलिया ने कहा कि जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति करना ही परमार्थ है। वैद्य भंवरलाल शर्मा ने गरीब को गणेश मानकर सेवा करने को सच्ची मानव सेवा बताया। सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जन्म सप्ताह में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण करना, उनके विचारों को प्रसारित करना भी है।
संस्थान मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नारी जागृति, बालिका शिक्षा, स्वरोजगार आदि किये जा रहे कार्यों एवं संचालित प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। संस्था निदेशक आनन्द सैन, अनिल, धर्माराम, अविनाश, राजेश ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संस्था निदेशक आनन्द सैन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका ज्योति, मोना, दिप्तेश ने सहयोग किया। संचालन राकेश ने किया।