प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

Deep Bal mandir

दीप बाल मन्दिर में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सोहनलाल टाक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विजयकुमार गोयल थे। इस अवसर पर स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के तहसील अध्यक्ष मा. दाऊद काजी का भी सम्मान किया गया। संचालन भगवतीप्रसाद तंवर ने किया। इस अवसर पर हंसराज तंवर, कालूराम जांगीड़, अर्जुनराम भार्गव, बाबूलाल प्रजापत, बिलाल काजी, रामनिवास गुर्जर, शकील काजी, अब्दूल मन्नान गौरी, लादूराम जांगीड़, भंवरलाल प्रजापत, विजयसिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। शाला प्रधान कविता सिंगोदिया ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here