शीतलहर के साथ छाये घने कोहरे ने लोगों को गर्म कपड़ों में दूबके रहने को मजबूर को मजबूर कर दिया। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी भगाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा वाहन रेंगते हुए चल रहे थे।
कोहरे के साथ शीत लहर के कारण लोग घरों में रजाईयों में ही दूबके रहे, वहीं बाजार देर से खुले और शाम को जल्दी ही बंद हो गये। दोपहर तक छाये कोहरे के चलते चाय की थड़ियों, गर्म पकौड़ियों के ठेलों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। कोहरे से दिन में भी अंधकार छाया रहा। दोपहर में धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।