परमार्थ सेवा संस्थान की यशोदा माटोलिया ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग करते हुए लिखा है कि इसके उपयोग से नीरीह पक्षियों व राहगीरों को ना केवल शारीरिक खतरा है, बल्कि दुर्लभ पक्षियों की जान का भी खतरा बना हुआ है। पत्र में विद्युत के सुचालक इस मांझे की बिक्री एवं संग्रहण पर रोक लगाने के साथ ही इसे जब्त करने की मांग की है।