70 जनों ने किया रक्तदान

blood Donation

ईद मिलादुन्नबी व नव वर्ष के उपलक्ष में तकिया बदरूद्दीन शाह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित मौहल्लेवासियों एवं रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुए कहा कि रक्तदान से ख्ुान रिफाईन होता है। जो हार्ट सहित अनेक बिमारियों से बचाता है। पीर जहूर अली अशरफी ने कहा कि खुन का व्यापार करना इस्लाम में वर्जित है, लेकिन किसी की जान बचाने के लिए दिया गया खुन जायज है।

यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं है। इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद रामनारायण प्रजापत, शहर काजी आरीफ, तकिया कमेटी अध्यक्ष इलियास खान, इदरीश गौरी, राईन समाज अध्यक्ष बाबू सतार मंचासीन थे। रमजान, युनूस खान, अजीज ठेकेदार, भीकाजी गुलाब, अनवर राईन, हाकम अली जोधा, महबूब राईन, अली शेर, बशीर खां फौजी, आमीन मित्र, खुर्शीद छोटू, असगर राईन, भीखा शकूर ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर असलम मौलानी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, पार्षद पूसाराम मेघवाल, अजय ढ़ेनवाल, बाबू खां सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने किया। लॉयन्स क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक के डा. एम.एम. व्यास के सानिध्य में हिम्मतसिंह, दानाराम, इमरान, पंकज, राकेश, मुकेश व श्रवण ने 70 युनिट रक्त संग्रह किया। डा. मधुसूदन शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here