स्वागत के साथ शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी को सौंपा ज्ञापन

BJP

राज्य सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी का विधायक खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। विधायक खेमाराम ने शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी से विद्यालयों में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति करने तथा क्रमोन्नत विद्यालयों के भवन व फर्नीचर के लिए बजट का प्रावधान करने की मांग की। परमार्थ सेवा संस्थान के मंत्री जयप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य भंवरलाल शर्मा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने शिक्षा राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कस्बे की जाजोदिया, कनोई बालिका, गांधी बस्ती बालिका माध्यमिक विद्यालय, झंवर बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक लगाने के साथ ही सभी विद्यालयों शारीरिक शिक्षक लगाने, गांधी बस्ती बालिका विद्यालय में चार शिक्षक, वरिष्ठ लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि कनोई बालिका विद्यालय में वाणिज्य व विज्ञान संकाय स्वीकृत होने के बाद भी विषयाध्यापकों के नहीं होने से छात्राओं को अन्य महंगे विद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ज्ञापन में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा इसी बजट सत्र में करने की भी मांग की है। शिक्षा राज्य मंत्री ने देवनानी ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। भाजपा मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि सिंधी समाज के खुशीराम चान्दरा, शैलेन्द्र भागवानी, प्रेमप्रकाश तौलानी, लक्ष्मण खत्री, गोविन्द मूलचन्दानी, रोहित जगवानी ने शिक्षा राज्य मंत्री वासूदेव देवनानी का साफा बांधकर, शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गणेश मण्डावरिया, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, यशोदा माटोलिया, गिरीशचन्द्र जोशी, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष दाधीच, गोपाल सोनी, दीपक शर्मा, आदित्य माटोलिया, विनय गिलाण, विजय चौहान, श्यामसुन्दर स्वामी, हैप्पी भागवानी, राजू तौलानी, हेमराज माली, युसुफ गौरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here