
पूर्व शिक्षा मंत्री व पी सी सी उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने भाजपा सरकार के एक वर्ष उपलब्धी शून्य बताते हुए कहा कि गांव के किसानो को यूरिया खाद समय उपलब्ध नही हो रही और किसान सरकार से त्रस्त है । उन्होने कहा कि सरकार की खुमारी उतारने के लिए पंचायत राज चुनाव में काग्रेस को जिताए ।
मेघवाल रविवार को ग्राम सारोठिया ,परेवडा ,अमरसर सहित अनेक गांव का दौरा कर काग्रेस प्रत्याशियो के लिए जन सर्म्पक कर काग्रेस को जीताने की अपील की । पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए काग्रेस प्रत्याशियो को विजय दिला कर सुजानगढ एवं बीदासर में काग्रेस का प्रधान बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया । इस मौके पर मुकनाराम आचरा ,श्रवणराम माचरा कृषि उपज मंडी के चैयरमैन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका सहित अनेक काग्रेस नेता साथ थे ।