
राजस्थान पेंशनर समाज की सुजानगढ़ शाखा के चुनाव में भगवानदास स्वामी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिवालय में सम्पन्न हुए चुनाव के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल पुरोहित ने भगवानदास स्वामी के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवानदास स्वामी ने अपनी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मणसिंह चौधरी, विद्याद्यर पारीक, मंत्री मांगीलाल पुरोहित, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा, संरक्षक डा. मधुसूदन शर्मा, डा. शेरसिंह राठौड़, पूर्व शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण व्यास, संयुक्त मंत्री सुखलाल सोनी, प्रचार मंत्री महावीरप्रसाद उपाध्याय, संगठन मंत्री ओमप्रकाश भार्गव, महिला मंत्री गायत्री शर्मा, संस्कृत मंत्री नथमल शास्त्री, विधि परामर्शदाता एड. प्रेमचन्द शर्मा, एड. कमल गोयतान सहित बाघसिंह राठौड़, रामेश्वरलाल सहारण, त्रिलोक सिंह राव, हरिप्रसाद दाधीच, भंवरलाल पारीक, दुर्गादत पारीक, वैद्य श्रीराम कौशिक, मालूसिंह , हाजी भंवरू खां, मूलचन्द सांखला, रामदेव यादव, भंवरलाल हेमकार, मोहनलाल स्वामी, आनन्दीलाल सोनी, कृष्णगोपाल चौहान, हरसुखलाल प्रजापत, जेठमल मोदी, नथूराम मेहरड़ा को शामिल किया गया है।